साहिबगंज, फरवरी 23 -- राजमहल प्रतिनिधि। महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने राजमहल और साहिबगंज के 15 सदस्यीय टीम ब्रह्मपुत्र मेल से शनिवार की सुबह रवाना हुए। ये लोग बरहरवा और साहिबगंज रेलवे स्टेशन से रवाना हुए । कुम्भ स्नान करने जा रहे राजमहल के भूदेव कुमार, विकास सिंह, साहिबगंज के सुरेंद्रनाथ तिवारी , रमेश कुमार समेत अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि ट्रेन जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, भीड़ बढ़ती जा रही है। हम लोगों के पास सेकंड एसी के टिकट रहने के बावजूद ऐसा महसूस हो रहा है कि जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे हैं। ट्रेन में बाथरूम जाने तक के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। लोग एक के ऊपर एक चढ़कर बैठे हुए हैं। ट्रेन करीब एक घंटा विलम्ब से चल रही है। आज रात 9:10 बजे तक प्रयागराज पहुंचाने की उम्मीद है। उसके बाद वहां से प्रयाग संगम पहुंच कर स्नान...