सीवान, फरवरी 24 -- जीरादेई, एक संवाददाता। जीरादेई थाना क्षेत्र के सिसहानी गांव से श्रद्धालुओं का एक जत्था शुक्रवार को प्रयाग राज के लिए रवाना हुआ था। कुम्भ स्नान के बाद सभी श्रद्धालु अपने घर को एक पिक अप गाड़ी में सवार हो कर लौट रहे थे, तभी यूपी के फुलपुर के समीप पिकअप गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई। इसपर सवार लगभग सभी श्रद्धालु घायल हो गए। जबकि एक श्रद्धालु की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृत श्रद्धालु पचरुखी थाना क्षेत्र के गुलरबगा गांव के 60 वर्षीय मुन्नीलाल चौरसिया है। सभी का इलाज फूलपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल रामजी चौरसिया, हीरा चौरसिया, गुलाबचंद चौरसिया, सुरेंद्र चौरसिया, कमला देवी, कृष्णावती देवी, सुभाष चौरसिया सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने सभी घायल लोगो को फूलपुर के जिला अस्पताल में भ...