मोतिहारी, फरवरी 24 -- डुमरियाघाट, निज संवाददाता। राजमार्ग 27 पर गोपालगंज से पिपराकोठी जाने वाली मार्ग में रामपुर खजुरिया चौक स्थित फ्लाई ओवर के चढ़ाई पर सोमवार को खड़ी ट्रक व कार में भिड़ंत हो गयी। जिससे एक बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वहीं कार में सवार पांच लोग जख्मी हो गए। मृतका नबोदया कुमारी (6) है। वहीं जख्मी लोगों में विशाल कुमार (40), शालनी कुमारी (35), निर्भय कुमार (12), नित्या कुमारी (13) व कुणाल कुमार (38) शामिल हैं। वे सभी सीतामढ़ी जिले के नगर थाना अंतर्गत रीगा रोड नया टोला वार्ड 2 के निवासी हैं। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हंै। वे सभी प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामपुर खजुरिया चौक स्थित ओवर ब्रिज के पास पहले से खड़ी ट्रक में भिड़ंत हो गयी। जिसमें एक छह बर्षीय बच्...