भदोही, फरवरी 17 -- भदोही, संवाददाता। महाकुम्भ मेले में आकर लापता हुआ अधेड़ जिले की पुलिस को मिला। शनिवार की देर शाम पश्चिम बंगाल से आए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज ने बताया कि पश्चिम बंगाल से महाकुम्भ मेले में उक्त 45 वर्षीय अधेड़ आया था। शनिवार को पुलिस ने ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर बरामद किया। नाम एवं पता पूछने पर पश्चिम बंगाल की पुलिस के जरिए परिजनों से संपर्क किया गया। उसके बाद वहां से परिवार के लोग शनिवार की देर शाम को थाने में आए। सनातन मंडल पुत्र वीरेंद्र मंडल निवासी कलुआ अकूब थाना डेबरा जिला पश्चिम मेदनीपुर के स्वजन बेटे को देखकर भावुक हो गए। पुलिस के कदम को सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...