साहिबगंज, मार्च 11 -- तीनपहाड़। कुम्भ में चोरी हुए आई फोन का लोकेशन बाबुपृर दिखा रहा। जानकारी के अनुसार रेलवे के एक वरीय अधिकारी राहुल पवार बीते 22 फरवरी को कुम्भ स्नान करने के लिए गए हुए थे जहां उनका आई फोन (15 pro) मोबाइल, जिसकी कीमत लगभग एक लाख साठ हजार रुपए के आसपास है। वहीं पवार ने बताया काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल का कुछ पता नहीं चल पाया अचानक बीते 6 मार्च से मोबाइल का लोकेशन अब तीनपहाड़ के बाबुपृर दिखा रहा है, जिसको लेकर पवार ने स्थानीय थाना पुलिस को लोकेशन व मोबाइल की जानकारी उपलब्ध करा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...