अयोध्या, नवम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। बीते कुंभ मेले की तरह कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की गई है। रामपथ के डिवाइडर पर लोहे की जालियां लगा दी गई हैं। जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अधिक भीड़ वाले मेला क्षेत्र में कमांडो दस्ते के साथ ड्रोन कैमरे से नजर रखी जायेगी। जिले के अधिकारियों ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं। 14 और पंचकोसी परिक्रमा में अनुमान से अधिक भीड़ होने के बाद अब कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन अतिरिक्त सतर्क है। भीड़ और सुरक्षा के बंदोबस्त पुराने तरीके से किए जा रहे हैं। जिससे भीड़ को डाइवर्ट करने में समस्याओं का सामना करना पड़े। इसी लिए कुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं को सकुशल दर्शन कराने के बाद एक बार फिर उन...