मथुरा, नवम्बर 21 -- कुम्भ मेला क्षेत्र में बाढ़ से नष्ट हुई हरियाली को पुनः ग्रीन फील्ड के रूप में तैयार करने का काम होगा। श्री बांकेबिहारी महाराज के प्राकट्योत्सव पर 25 नवंबर को श्री बिहार पंचमी पंचवटी महोत्सव होगा जिसमें ब्रज के 108 संतों के हाथों से 108 पंचवटी के पौधे लगाये जायेंगे। इसके अलावा 140 एकड़ के इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 45 एकड़ भूमि पर पीपल, गूलर, पाखड़, आम और बरगद के पौधे लगाये जायेंगे। इनके बीच में करीब 35 एकड़ भूमि पर सीजनल फूलों की खेती की जाएगी। यह फूल ब्रज के देवालयों में ठाकुरजी की पूजा सेवा को भेजे जायेंगे। इन्फिनिटी ग्रुप की पहल कृष्णा भूमि आर्केड ने उत्तर प्रदेश वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और ब्रज तीर्थ विकास परिषद के साथ मिलकर यह योजना तैयार की है। शुक्रवार को पर्यटक सुविधा केंद्र पर कृष्णा भूमि आर्केड के...