लखनऊ, जनवरी 27 -- यहां जो व्यवस्था होनी चाहिए थी उसका 20 फीसदी भी काम नहीं हुआ लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वालों के लिए तो यही कहना है कि कुंभ में आए तो सहनशीलता के साथ स्नान करें। यहां लोग पुण्य और दान के लिए आते है, वाटर स्पोर्ट्स के लिए नहीं। यहां जो व्यवस्था होनी चाहिए थी उसका 20 फीसदी भी काम नहीं हुआ। भाजपा सरकार ने पूज्य शंकराचार्य और अन्य प्रमुख साधु संतों के बजाय सरकार के मंत्रियों के ही पोस्टर लगा रखे है। कुम्भ में आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। अखिलेश ने रविवार को कुम्भ में संगम में स्नान किया। सूर्य को अर्घ्य दिया और 11 संकल्पों के साथ 11 बार डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की जो आस्था और परम्परा है, उसी के तहत वे यहां स्नान करने आए है। इस मौके पर उनके पुत्र अ...