प्रयागराज, फरवरी 17 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं सेवाज्ञ संस्थानम वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में कुम्भ पर्व का सांस्कृतिक महत्व विषय पर आयोजित दो दिनी राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन सोमवार को हुआ। यह कार्यक्रम मेला स्थित सेवाज्ञ संस्थानम शिविर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पीजी के छात्रों की ओर से बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। डॉ. हेमलता श्रीवास्तव ने कुम्भ मेला: सामुदायिक उत्सव का दार्शनिक विवेचन पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने कुम्भ के उद्भव और विकास, गंगा की पौराणिक महिमा और कुम्भ के सामाजिक-दार्शनिक महत्व की व्याख्या किया। डॉ. उत्तम सिंह ने कुम्भ का स्वरूप: एक दार्शनिक झलक पर अनुभव साझा किया। इस अवसर पर आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण, प्रो. ऋषिकांत पांडेय, प्रो. आशीष सक्सेना, प्रो. नमिता न...