धनबाद, फरवरी 25 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि गृहस्वामी परिवार के साथ कुम्भ स्नान करने प्रयागराज गए थे और चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ कर 35 लाख के सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना गोविंदपुर थाना अंतर्गत साबलपुर कोचाकुल्ही निवासी बीसीसीएल से रिटायर जयप्रकाश सिंह के घर हुई। घर पर उनके पुत्र धनबाद पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर पंकज कुमार रहते हैं। पंकज कुमार पत्नी पल्लवी एवं बच्चों के साथ कुम्भ स्नान करने प्रयागराज गए हुए थे। घर की देखभाल की जिम्मेवारी बहनोई कृष्ण कुमार कन्हैया एवं बहन रूबी सिंह को दी थी। शनिवार की शाम वे लोग भी घर में ताला बंद कर लखीसराय, बिहार रवाना हो गए। पंकज कुमार भी बड़हिया, लखीसराय निवासी हैं, जो वर्ष 2018 से साबलपुर में घर बनाकर रह रहे हैं। चोरों ने आवास का ताला तोड़कर नगदी एवं जेवरात समेत 35 ला...