पटना, फरवरी 17 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कुम्भ पर दिए गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान को आपत्तिजनक बताया है। सोमवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि करोड़ों सनातनियों के आस्था के महापर्व कुम्भ को फालतू बताकर लालू प्रसाद ने तुष्टीकरण की राजनीति करने की कोशिश की है। बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके लालू प्रसाद सनातन का विरोध कर एक खास वर्ग के वोटर को साधना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या में हुए श्रीराम प्रतिमा प्रतिष्ठापन समारोह का बहिष्कार व उसके पहले मानस की चौपाइयों की आलोचना से राजद की सनातन विरोधी मानसिकता का पर्दाफाश हो चुका है। कांग्रेस से गलबहियां करने वाले राजद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरह ही कुम्भ का विरोधकर करोड़ों सनातनियों की भावना को आहत कर रहे हैं। ये लोग धार्म...