प्रयागराज, फरवरी 19 -- महाकुम्भ नगर। 1894 के कुम्भ के आयोजन में आर्थिक मदद करने वालीं फूलपुर रियासत की रानी गोमती देवी की प्रतिमा लगेगी। झूंसी के अंदावा में रानी की प्रतिमा लगाई जाएगी। चौराहे पर प्रतिमा लगाने के लिए नगर निगम सदन ने स्वीकृति दे दी है। महाकुम्भ नगर के अरैल स्थित सर्किट हाउस में सोमवार को नगर निगम सदन की विशेष बैठक हुई थी। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव लाने से पहले सदन को रानी गोमती देवी के कुम्भ और डफरिन अस्पताल के लिए की गई मदद की जानकारी दी। प्रयागराज (तब इलाहाबाद) के सरकारी दस्तावेज के हवाले से महापौर ने कहा कि 1894 में अंग्रेज कुम्भ का आयोजन नहीं करना चाहते थे। अंग्रेजों ने कुम्भ के आयोजन में बजट को लेकर हीलाहवाली करना शुरू कर दिया था। इसकी जानकारी होने पर रानी ने कुम्भ आयोजन के लिए अंग्रे...