धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कुम्भ मेला जैसे-जैसे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर कुम्भ स्नान के लिए जाने-आने वालों की भीड़ बढ़ते जा रही है। महाशिवरात्रि पर ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर रेलवे ने धनबाद-प्रयागराज रूट पर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों को फरवरी अंत तक रद्द कर दिया। दोनों ओर से एकाएक ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। हजारों यात्री धनबाद में फंस गए हैं। महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी से पहले रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भारी भीड़ का अनुमान लगाया गया है। भीड़ प्रबंधन के कारण रेलवे नियमित ट्रेनों को रद्द कर प्रयागराज तक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। जरूरत के हिसाब से स्टेशनों से ट्रेनों को रवाना किया जा रहा है। स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बना क...