धनबाद, फरवरी 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता 24 घंटे कुंभ के यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटे रेलवे के अधिकारियों और कर्मियों को अभी राहत मिलने वाली नहीं है। कुम्भ स्पेशल ट्रेनों की भीड़ के कारण 28 फरवरी तक ज्यादातर ट्रेनें रद्द हैं, लिहाजा कुम्भ की भीड़ छंटते ही वैसे लोगों की भीड़ स्टेशनों और ट्रेनों में उमड़ेगी, जो ट्रेन रद्द होने के कारण धनबाद या दूसरे शहरों में फंसे हैं। मार्च महीने के पहले सप्ताह में ऐसे यात्रियों का भी ट्रेनों पर कब्जा रहने वाला है। इस साल 14 मार्च को होली है। मार्च के दूसरे सप्ताह में ट्रेनों में होली की मारामारी रहनेवाली है। होली के मद्देनजर दो महीने पहले ही ट्रेनों में बुकिंग करा ली थी। लंबी दूरी के साथ-साथ धनबाद से बिहार जाने वाली ट्रेनें भी होली से पहले और बाद फुल हैं। होली से पहले धनबाद आनेवाली ट्रेनो...