लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- बजाज चीनी मिल गोला के गन्ना क्रय केंद्र महेशपुर के किसानों ने गन्ना भुगतान न होने से आहत होकर अपना गन्ना इस बार कुम्भी चीनी मिल को सप्लाई करने का निर्णय लिया है। किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र महेशपुर को कुम्भी चीनी से सम्बद्ध करने की मांग 15 सितम्बर को ज्ञापन के माध्यम से गन्ना आयुक्त लखनऊ से की थी, किन्तु अभी तक किसी अधिकारी ने किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया। किसानों ने अपनी लड़ाई के लिए भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के बैनर तले लड़ने का निर्णय लिया है। संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा की अगुवाई में डीएम को ज्ञापन सौंप कर एक सप्ताह में समाधान न होने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों के साथ शकील खां ,गुलशन खां समशुल खां, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, मनोहर लाल वर्म...