देवघर, सितम्बर 7 -- देवघर। नेताजी इनडोर स्टेडियम देवघर के मैदान में जिला ओलंपिक संघ और जिला खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में देवघर जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा सीता शरण राय मेमोरियल एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह टूर्नामेंट स्थानीय इनडोर स्टेडियम में पिछले चार वर्षों से लगातार होते आ रहा है। इस वर्ष टूर्नामेंट का उद्घाटन देवघर जिला वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार बर्णवाल वाल द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। मौके पर स्व. सीता शरण राय के पुत्र सर्वेश चंद्र राय ने कहा कि वॉलीबॉल के प्रति उनके पिताजी का लगाव बहुत रहता था, उनके पिताजी की स्मृति में यह टूर्नामेंट देवघर जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा प्रति वर्ष कराया जाता है। कहा कि पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड व बंगाल की टीम...