नई दिल्ली, जनवरी 2 -- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कुमुद मिश्रा को जानते हैं आप? आपने इन्हें '​​जॉली एलएलबी 2', 'रांझणा', 'एयरलिफ्ट', 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है', 'दे दे प्यार दे', 'थप्पड़', 'सूर्यवंशी' जैसी कई फिल्मों में देखा होगा। आज हम आपको इनके नहीं, बल्कि इनकी वाइफ के बारे में बताने वाले हैं। इनकी वाइफ भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। वह लीड रोल में कम नजर आई हैं, लेकिन सपोर्टिंग रोल में कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।वाइफ का नाम कुमुद मिश्रा की वाइफ का नाम आयशा रजा है। आयशा और कुमुद मिश्रा की इंटर कास्ट मैरिज हुई है। एक इंटरव्यू में कुमुद मिश्रा ने बताया था कि उनकी पहली मुलाकात मानव कौल के नाटक 'शक्कर के पांच दाने' के दौरान हुई थी। दोनों को एक-दूसरे से मिलकर कुछ महसूस हुआ। फिर दोनों ने मानव के...