मुजफ्फर नगर, मई 21 -- मुनीम कालोनी स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में श्री 105 कुमुदमति माता तथा श्री 105 क्षुल्लिका अक्षतमति माता के सानिध्य में प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा संजय जैन, निशा जैन व परिवार द्वारा की गई। श्री 105 कुमुदमति माता ने प्रवचन में जिसने राग द्वेष का मालिक जिते सब जन जान लिया, सब जीवो मोक्ष मार्ग का निस्पृह हो उपदेश दिया, को समझाते हुए कहा कि जिसने जीवित अवस्था राग द्वेष आदि विषयों के मर्म को जान लिया है, हम ऐसे वीतराग भगवान की आराधना करते है। सभी माता की आहार चर्या का दूसरे दिन महिला जैन मिलन अरिहंत एवं दिगम्बर जैन महासमिति के सदस्यों द्वारा कराई गई। इस अवसर पर अशोक कुमार जैन, सुभाष जैन, जवाहर लाल जैन, विपिन जैन, साधना जैन, सरिता जैन, निधि जैन, प्रियांशु जैन, विभोर जैन, संजय जैन, अखिलेश जैन, जितेन्द्र आदि उपस्थित रहे। ...