नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- सिंगर कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्या के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है। इसके अवाला उन्होंने मुआवजे के तौर पर 30 लाख रुपये की मांग की है और उन इंटरव्यूज को हटाने की भी डिमांड की है जिनमें रीता भट्टाचार्य ने कुमार सानू को लेकर कई दावे किए हैं।क्या है मामला याचिका के मुताबिक रीता ने कई एंटरटेनमेंट प्लैटफॉर्म जैसे विरल भयानी और फिल्म विंडो में कुमार सानू पर आरोप लगाया है कि उन्होंने रीता के साथ प्रेग्नेंसी के दौरान गलत बिहेव किया था। रीता का दावा था कि कुमार सानू ने उन्हें भूखा रखा, किचन में बंद किया। यहां तक कि दूध और मेडिकल केयर भी नहीं दी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने कोर्ट प्रोसिजर जारी रखे थे।याचिका में क्या बताया गया मानहानि की याचिका में यह बताया गया है क...