आजमगढ़, जनवरी 13 -- आजमगढ़। जिला बैडमिंटन संघ के कुमार समर्थ को अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन सुपर 750 के लिए तकनीकी अधिकारी नामित किया गया है। यह प्रतियोगिता 13 से 18 जनवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी। समर्थ भारतीय बैडमिंटन संघ के राष्ट्रीय निर्णायक हैं और कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में सेवाएं दे चुके हैं। समर्थ अजेंद्र राय के सुपुत्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ.डीपी राय,डॉ.पीयूष कुमार सिंह, रमाकांत वर्मा, राजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ.एके राय, पुनीत राय, मनीष, रतन अग्रवाल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...