बाराबंकी, जुलाई 18 -- बाराबंकी। ख्यातिलब्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास के खिलाफ ट्विटर पर फर्जी और मानहानिकारक पोस्ट करने के मामले में बाराबंकी निवासी अमर बाजपेई ने ट्विटर यूज़र डॉ. श्वेता शर्मा के खिलाफ घुंघटेर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। वादी अमर बाजपेई ने बताया कि डॉ. श्वेता शर्मा ने हाल ही में एक झूठा ट्वीट करते हुए लिखा कि कुमार विश्वास की पत्नी 18.5 लाख रुपए घूस लेते पकड़ी गईं। साथ ही एक फर्जी स्क्रीनशॉट भी साझा किया। यह पोस्ट न केवल झूठी है, बल्कि डॉ. कुमार विश्वास की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाली और समाज में भ्रम फैलाने वाली है। अमर ने इसे करोड़ों प्रशंसकों की भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य बताया है। कोतवाल घुंघटेर बेचू यादव ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...