हापुड़, अक्टूबर 29 -- पिलखुवा। नगर में आगामी 21 से 23 नवम्बर तक भव्य धार्मिक कार्यक्रम अपने अपने राम का आयोजन किया जाएगा। रामलीला मैदान में यह आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि और वक्ता डॉ. कुमार विश्वास श्रीराम कथा का वाचन करेंगे। नगर में श्रद्धालुओं और भक्तों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है।वहीं आयोजन कथा की तैयारी में जोरशोर से जुट गए हैं। आयोजन समिति के अनुसार, कथा के साथ प्रतिदिन सांस्कृतिक प्रस्तुतिया और भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। नगर पालिका परिषद में आयोजित प्रेस वार्ता में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विभू बंसल ने कहा कि पिलखुवा की पवित्र धरती पर पिलखुवा के पुत्र की आवाज में श्रीराम कथा का आयोजन नगर का सौभाग्य है। डॉ. कुमार विश्वास जैसे विद्वान वक्ता से नगरवासियों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात कर...