मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, वसं। राजस्व संग्रहण, कार्यहित और प्रशासनिक दृष्टिकोण से परिवहन विभाग ने मुजफ्फरपुर अपर परिवहन पदाधिकारी कुमार विवेक की पोस्टिंग की है। ये पोस्टिंग की प्रतिक्षा में परिवहन विभाग में कार्यरत थे। मुजफ्फरपुर परिवहन कार्यालय में अब दो अपर परिवहन पदाधिकारी कुमार विवेक के योगदान के बाद होंगे। मुजफ्फरपुर के अलावा उपेंद्र राव को अपर जिला परिवहन पदाधिकारी सीतामढ़ी के साथ मुधबनी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि, सौरव कुमार को अपर जिला परिवहन पदाधिकारी समस्तीपुर के पद पर पोस्टिंग की गयी है। वहीं गौरव लाल को समस्तीपुर से तबादला कर बिहार मोटरवाहन दुर्घटना दावा न्यायधिकरण पटना का सचिव बनाया गया है। इसे लेकर शनिवार को परिवहन विभाग के अपर सचिव ने अधिसूचना जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...