नई दिल्ली, जुलाई 11 -- नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है। यूएसआईएसपीएफ ने शुक्रवार को बताया कि वह निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में भी काम करेंगे। बिड़ला ने कहा, यूएसआईएसपीएफ की कार्यकारी समिति में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। आदित्य बिड़ला समूह अमेरिका में सबसे बड़ा भारतीय 'ग्रीनफील्ड' निवेशक है। इसने 15 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है। धातु, कार्बन ब्लैक एवं रसायनों के क्षेत्र में 15 राज्यों में इसका परिचालन फैला हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...