हजारीबाग, मार्च 17 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता केरेडारी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या की जांच अब सीबीआई से कराने को लेकर कवायद तेज हो गयी है। हालांकि इस मामले में हजारीबाग पुलिस की जांच जारी है। वैसे पुलिस ने भी संकेत दिए हैं कि मामले का खुलासा जल्द हो सकता है। एनटीपीसी के नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिपेंडेंट (नेफी) के वाइस चेयरमैन देवाशीष कुमार शनिवार को हजारीबाग पहुंचे। उन्होंने यहां परियोजना प्रमुख मो फैज तैय्यब से भेंट की। उन्होंने कुमार गौरव की हत्या को एनटीपीसी के 50 सालों इतिहास में सबसे गंभीर और चिंतनीय घटना बताया। उन्होंने कहा कि निर्दोष व्यक्ति पर सड़क चलते हुए गोली चलाना बेहद अफसोनाक है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक सीबीआई जांच नही...