धनबाद, फरवरी 15 -- पुटकी, प्रतिनिधि। पुटकी में निकली भव्य कलश यात्रा के साथ कुमारेश्वर महादेव मंदिर पुटकी में श्रीश्री 108 श्रीशिव व हनुमंत प्रतिमा का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुक्रवार से शुरू हुआ। शुक्रवार को पुटकी बाजार मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा में पीतांबरी वस्त्र से सुसज्जित 151 महिलाएं व युवतियां माथे पर कलश लेकर चल रहीं थीं। आगे-आगे युवक हाथों में निसान लिए जय भोलेनाथ, जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा पुटकी दो नंबर, बाजार मोड़ होते हुए पीबी प्रोजेक्ट कॉलोनी के निकट ओझा तालाब पहुंची। अनुष्ठान के पहले दिन आचार्य कपिलदेव पांडेय व अन्य पुजारियों ने वेदी निर्माण, पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश व अग्नि मंथन का कार्यक्रम कराया। मंदिर का शिवलिंग तीन माह पूर्व खंडित होने के कारण नया शिव लिंग उसी स्थान प...