नवादा, जून 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लगातार सात वर्षों के संघर्ष के बाद कुमारी रंजना ने अपने लक्ष्य की ओर एक सधा हुआ कदम बढ़ा दिया है। नवादा में हुए ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने पर रंजना का चयन अंडर 19 टीम के लिए कर लिया गया है। वह बीसीए वीमेन्स अंडर 19 टी-20 ट्रॉफी 2024-25 में भाग लेंगी। अकबरपुर के तेयार निवासी रंजना की मैट्रिक तक की प्रारंभिक पढ़ाई कोलकाता में हुई, जहां उनके पिता धर्मेन्द्र कुमार रेलवे में सीनियर टेक्नीशियन के रूप में पोस्टेड रहे। केंद्रीय विद्यालय कंचरापारा से 86 फीसदी अंकों के साथ इंटर करने के बाद वर्तमान में रंजना केएलएस कॉलेज में बीए पार्ट टू की पढ़ाई कर रही हैं। उनकी क्रिकेट की प्रैक्टिस मॉर्डन स्कूल ग्राउंड होती है। पिता और माता के प्रोत्साहन के बाद रंजना ने अपने छोटे भाई के साथ क्रिकेट ग्राउंड में खेलन...