नवादा, अप्रैल 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा वृहद आश्रय गृह (बालिका यूनिट) की अधीक्षक कुमारी प्रियंका की मौत मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मृतका के भाई राहुल सिंह ने इस मामले में घटना के छह दिनों बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उसकी बहन कुमारी प्रियंका ने पति गणेश कुमार द्वारा उकसाने पर आत्महत्या की थी। 26 वर्षीय राहुल सिंह यूपी के गोरखपुर के हरपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा बाबू गांव के ओमप्रकाश सिंह के पुत्र हैं और कुमारी प्रियंका के सगे भाई हैं। 06 अप्रैल को नगर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में राहुल ने कहा है कि उसकी बहन को उसके बहनोई गणेश कुमार द्वारा पिछले छह माह से प्रताड़ित किया जा रहा था। राहुल के मुताबिक उसकी बहन की शादी सारण जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के हेजलपुर गां...