किशनगंज, अक्टूबर 12 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवा, काशीपुर की शिक्षिका एवं राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्तकर्ता कुमारी गुड्डी ने पटना स्थित शिक्षा भवन में आयोजित "विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम" में एक प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया। यह तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में राज्य के विभिन्न जिलों से आए मास्टर ट्रेनर्स ने सहभागिता की, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को सक्षम बनाना और विद्यालय-समाज के बीच मजबूत सहभागिता स्थापित करना था। इस प्रशिक्षण में किशनगंज जिले से भी शिक्षा विभाग की ओर से कई प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई संभाग प्रभारी एवं मीडिया कोऑर्...