बगहा, दिसम्बर 24 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। कुमारबाग पुलिस ने मंगलवार की देर शाम अवैध एकनाली बंदूक के साथ दौदीन अंसारी (21) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुमारबाग के दुबौलिया गांव स्थित उसके घर से पुलिस ने अवैध बंदूक बरामद किया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दौदीन अंसारी को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है। वह दुबौलिया गांव निवासी मनीर मियां का पुत्र है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुबौलिया वार्ड संख्या- 8 में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए है, जिसके बाद सत्यापन के लिए पुलिस ने टीम गठित की। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दलबल के साथ दुबौलिया गांव पहुंचा तो दौदीन अंसारी पुलिस को देख घर से भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे पीछा कर पकड़ लिया।

हिंदी ...