धनबाद, जुलाई 21 -- कुमारधुबी। कुमारधुबी बगानधौड़ा में शनिवार की देर रात मां रक्षा काली की पूजा हुई। आसपास के श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच मां रक्षा काली की पूजा की। मां रक्षा काली की प्रतिमा सूर्यास्त के बाद बननी शुरू होती है व सूर्योदय के पहले प्रतिमा को विसर्जित भी कर देने की परंपरा है। आयोजनकर्ता अमरेश चक्रवर्ती ने बताया कि मां रक्षा काली की पूजा बगानधौड़ा में उस वक्त शुरू हुई जब यहां के लोग महामारी से जूझ रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...