धनबाद, जून 13 -- चिरकुंडा। ईसीएल मुगमा एरिया के कुमारधुबी कोलियरी के मैनेजर एसके दास ने राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के पदाधिकारी व शाखा उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह को फोन पर दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज की। घटना को लेकर गुरुवार को मुगमा क्षेत्रीय कमेटी के यूनियन नेता शशि भूषण तिवारी के नेतृत्व में मजदूर कोलियरी पहुंचे। इसपर मैनेजर एसके दास खुद खदान बंद करने का धमकी दे रहे थे। चिल्ला-चिल्लाकर बोलने लगे खदान बंद करो और सभी मजदूरों को खदान से बाहर करो। इसके बाद आक्रोशित यूनियन नेता व मजदूरों ने प्रबंधक का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर अभिकर्ता कुमारधुबी कोलियरी पहुंचे। उन्होंने मैनेजर व यूनियन सत्येंद्र प्रसाद सिंह से समझौता कराया और दुख जताया। इसके बाद एक सप्ताह के अंदर यूनियन से वार्ता कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर यूनिय...