धनबाद, जुलाई 13 -- चिरकुंडा, प्रतिनिधि। ईसीएल मुगमा एरिया के कुमारधुबी कोलियरी स्थित फिल्टर प्लांट में 20-25 की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने शुक्रवार की देर रात धावा बोलकर ड्यूटी में तैनात कर्मियों को बंधक बनाकर 20 फीट केबल, मोटर, मशीन सहित लोहे की पाइप लूट लिया। कर्मियों के साथ मारपीट भी की। कर्मी श्यामल मंडल ने बताया कि देर रात करीब डेढ बजे 20-25 की संख्या में कट्टा, बम, लाठी, डंडे से लैस बदमाशों ने धावा बोला। मुझे और मैगजीन घर में तैनात सुरक्षा प्रहरी विजय सिंह को कट्टा का भय दिखाकर अपने कब्जे में लेकर मारपीट करने लगे। रेलवे लाइन के बगल में स्थित जंगल में बैठा दिया। इसके बाद फिल्टर प्लांट के एक कमरे का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे एक मोटर, 20 फीट केबल, पानी फिल्टर करने वाला मशीन सहित लोहे का पाइप लूटकर चलते बने। सुबह सुरक्षा पदाधिकार...