धनबाद, जून 13 -- कुमारधुबी। भीषण गर्मी में कुमारधुबी क्षेत्र के ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। ज्यादातर ग्रामीण चापाकल व कुएं पर निर्भर हैं। लेकिन कोल बेयरिंग क्षेत्र के कारण गर्मी आते ही चापाकल व कुएं सूख जाते हैं। शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के अली मुहल्ला व आसपास टोले व मुहल्ले का हाल कुछ ऐसा ही है। कालीमंडा बारिक मैदान स्थित पानी टंकी से डीवीसी की पानी सप्लाई होती है। लेकिन एक टाइम जलापूर्ति होती है। पांच से दस 10 मिनट ही पानी चलता है, जो समुचित नहीं है। जलापूर्ति की अनियमितता से लोग परेशान हैं। बीते दो-तीन माह से बहुत कम पानी मिल रहा है। बताया गया है कि पंचायत के संजयनगर में कुछ दबंगों द्वारा अवैध ढंग से मुखिया को सूचना दिए बगैर पाइप जोड़ एक वार्ड में पानी पहुंचाया गया है। मुहल्लों में समुचित मात्रा में पानी नहीं पहुंचने का यह बड़ा कार...