धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद। उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर कुमारधुबी में छापेमारी की। गुप्त सूचना पर टीम ने यादव होटल और शिवा ढाबे में दबिश दी। एसआई अमित सिंह ने बताया कि यादव होटल से 7.8 लीटर बीयर और 3.15 लीटर देसी शराब जब्त की गई है। वहीं शिवा ढाबे से भी देसी शराब जब्त की गई। दोनों के संचालकों को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर राजगंज थाना क्षेत्र में एसआई कुलदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। अवैध रूप से शराब बेचते के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...