घाटशिला, सितम्बर 21 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुमारडूबी पंचायत अंतर्गत बाघाकुली गांव में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में अनियमितता का आराेप लगाते हुए टोला के लोगों ने विरोध जताया। ग्राम प्रधान नीलकंठ नायक, विदेश देहरी, मानस नायक, पूर्णेन्दु नायक, अनुराग नायक, साधीन नायक, राहुल नायक, सागर नायक, समीर नायक आदि ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में खराब ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही भवन निर्माण में सीमेंट की मात्रा कम दी जा रही है। पिलर के छड़ छोटा है जो की छत तक नहीं पहुंच रहा है। भवन के बेस में बड़ा गिट्टी की बजाय छोटा गिट्टी लगाकर ढ़लाई कर दिया गया है। ऐसे में आंगनबाड़ी भवन कितना दिन टिकेगा। ग्रामीणों को यह भी कहना है की संबंधित ठेकेदार द्वारा गांव में आमसभा भी नहीं किया गया और ना ही उक्त आंगनवाड़ी भवन बनने के लिए कोई...