चाईबासा, दिसम्बर 4 -- मझगांव, संवाददाता। प्रखंड के खंडकोरी पंचायत के गांव बड़ा जामबनी के मानकी चौक से चोंड़ो साई चौक तक पीसीसी सड़क निर्माण और डीएमएफटी मद से उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय उलीहातू कुमारडुंगी में 6 कमरों का भवन निर्माण का शिलान्यास मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने किया। इस मौके पर विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि क्षेत्र में सड़क पुल, पुलिया, नाली चेक डैम, स्कूल भवन, स्कूल चारदिवारी का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, ताकि आम जनता को इसका लाभ सीधा पहुंच सके। विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति और बच्चों के बैठने के लिए विद्यालय भवन बेंच डेस्क, कॉपी-किताब समेत सभी सुविधाएं प्रदान कर रही है। इससे पूर्व विधायक का स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से फूल माला पहनकर स्वागत किया । मौके पर पंचाय...