चाईबासा, सितम्बर 9 -- चाईबासा। बाइक के धक्का लगने से कुमारडुंगी के दिकू बालकांड गांव निवासी 70 वर्षीय मिलू नायक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग 5 बजे मिलू नायक अंगारी हाट से पैदल घर लौट रहे थे। रास्ते में कमरसाईं के पास एक बाइक सवार ने पीछे से धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें घटना स्थल से उठाकर कुमारडुंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कुमारडुंगी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...