चाईबासा, जुलाई 15 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा जिला मे रिक्त मानकी और मुंडा पदों पर नियुक्ति आदेश के आलोक में ग्रामसभा द्वारा चयनित और अंचल अधिकारी के अनुशंसा के आलोक मे विभिन्न अंचलो मे मानकी और मुंडा की नियुक्ति की गयी। सुमन सिंकु को कुमारडुंगी अंचल को मौजा टुन्टाकाटा (लालगढ़ पीढ), थाना नं-280 का ग्राम मानकी, रामदेव बानरा को खूंँटपानी अंचल के मौजा खुन्टी थाना नं-92 का ग्राम मुण्डा, मनवीर देव सुरिन को नोवामुण्डी अंचल के मौजा नोवामुण्डी,थाना नं-747 का ग्राम मुण्डा, शंम्भू चरण तिरिया को नोवामुण्डी अंचल के मौजा बाहदा थाना नं-733 का ग्राम मुण्डा और अतना तियूस बोदरा को बंदगांव अंचल के मौजा टोनंगहातु थाना नं-326 का ग्राम मुण्डा के पद पर नियुक्ति का अनुमोदन दिया गया। यह अनुमोदन इस शर्त पर दिया गया कि इन्हे रैयत के...