अयोध्या, जनवरी 26 -- अयोध्या,संवाददाता। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग 'एनएचएआई 330ए' निर्माण के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों से सटे गांवो को जाने वाले लोग मार्ग की संरचना को लेकर काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। जनपद की सीमा पर स्थित कुमारगंज बाजार से लेकर नगर निगम क्षेत्र स्थित मऊशिवाला बाजार तक राष्ट्रीय राजमार्ग का लेवल ऊंचा हो जाने के कारण राजमार्ग से गांवो को जाने वाले मार्ग पर तीव्र ढलान हो गये हैं। इनायतनगर थाना क्षेत्र स्थित पूरे बक्तावर,सीएचसी मिल्कीपुर,मऊशिवाला स्थित काली चौरा सहित अन्य कई मार्गों पर काफी तीव्र ढलान हो गये हैं। तीव्र ढलान होने के कारण सबसे अधिक समस्या बच्चों व बुजुर्गों को आती है। मऊ शिवाला के रहने वाले अजय कुमार ने बताया की मार्ग पर ढलान होने के कारण आये दिन लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं। मार्ग पर ढलान के पा...