अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या। राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या के जूनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेट्स कुमारगंज कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 27 जून तक लगने वाले 10 दिवसीय कैंप में प्रतिभाग करने के लिए बुधवार को रवाना हुए। वर्दी पहनकर जूनियर डिवीजन के कैडेट्स अत्यंत प्रफुल्लित नजर आए। उनके कप्तान वरुण कुमार त्रिपाठी ने सभी बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और टीम का प्रस्थान कराया। उन्होंने बताया कि 10 दिवसीय कैंप में बच्चे आर्मी के जवानों की दिनचर्या से परिचित होंगे। इसके साथ कैंप में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ अलग-अलग तरह की गतिविधियों के दौरान उनमें नेतृत्व क्षमता, खेल भावना, अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण गुणों का भी विकास होगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गणेश प्रताप सिंह ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओंकारनाथ, वरिष्...