मधेपुरा, मई 9 -- कुमारखंड। प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट हाईवे 91 से यदुआपट्टी तक जाने वाली सड़क से आवागमन मुश्किल हो गया है। करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क की बदहाली से पैदल चलना भी कठिन हो गया है। आवागमन की दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण इस सड़क में कुमारखंड मछली मार्केट से करीब 200 फीट सड़क में बने गड्ढों में पानी जमा होने से आवागमन के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस सड़क की हालत यह है कि जगह जगह कंक्रीट उखड़ कर खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। सड़क की हालत यह है कि तीन किलोमीटर का रास्ता तय करने में करीब दस किलोमीटर के सफर की परेशानी का अनुभव होता है। थाना, कॉलेज या एफसीआई गोदाम तक जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश होने के बाद सड़क के दोनों तरफ के दर्जनों दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो जाता है। 3054 एमआर योजना अंतर्गत करी...