मधेपुरा, जून 30 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। कुमारखंड थाना पुलिस ने प्रोजेक्ट हाई स्कूल के समीप स्टेट हाईवे पर रविवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया । इस दौरान बाइक चालकों से 25 हजार रुपया जुर्माना की राशि वसूल किया गया । एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एसआई श्रीनारायण पाठक, एसआई रविकांत कुमार एवं पुलिस बल के जवानों ने दो पहिया वाहनों की सघन रूप से जांच की। जांच के दौरान डिक्की, सभी तरह के कागजात, हेलमेट, जूता, दो से अधिक सवारी बैठे रहने की जांच की गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सघन वाहन चेकिंग के दौरान दर्जनों बाइक की जांच की गई। जिसमें किसी बाइक पर तीन सवारी बैठे थे तो किसी के पास ड्राइवरी लाइसेंस, वाहन के कागजात, या हेलमेट या प्रदुषण के कागजात नहीं रहने पर चालान काट क...