मधेपुरा, जून 29 -- मधेपुरा /मारखंड। थाना क्षेत्र के सिकरहटी अपने पुत्र से मिलने आ रहे बीरपुर निवासी बैंककर्मी कपिलदेव साह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। बताया गया कि बीरपुर वार्ड 9 निवासी कपिलदेव साह सेंट्रल बैंक बीरपुर में क्लर्क पद पर कार्यरत थे। शनिवार को अपनी पत्नी आशा देवी के साथ बाइक से कुमारखंड के सिकरहटी गांव पुत्र वक्रिम कुमार के घर जा रहे थे। इसी दौरान भीमपुर चौराहा पर अज्ञात चार चक्का वाहन बाइक में धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में बाइक चालक कपिलदेव साह और बाइक पर बैठी पत्नी आशा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों पति-पत्नी को नरपतगंज अस्पताल में भर्ती कराया। चिकत्सिक ने प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया। कुमारखंड सीएचसी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी ह...