उत्तरकाशी, अगस्त 4 -- रामा सिराईं पट्टी के कुमारकोट गांव में तेज बारिश के कारण कमल नदी और बायां खड्ड के उफान से खेतों और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। खड्ड पर बनाए गए स्कबर के तीनों पाइप मलबा आने से चोक हो गए, जिससे पानी और मलबा सड़क से होते हुए खेतों में भर गया। इसके चलते खेतों का कटाव शुरू हो गया और धान की फसल बर्बाद हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत सड़कों पर बनाए गए स्कबर पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गए। उनकी निर्माण गुणवत्ता बेहद खराब रही, जिससे अब खेतों को भी खतरा बढ़ गया है। ग्रामीण वीरेंद्र सिंह राणा, सोबेन्द्र सिंह और नृपेंद्र सिंह ने बताया कि ठेकेदार ने नदी में भारी मशीनें उतारकर खड्ड के सभी बड़े पत्थरों को तोड़ डाला, जिससे पानी की रफ्तार और भी तेज हो गई। अब हल्की बारिश में भी प...