देहरादून, नवम्बर 15 -- वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन की कुमामाटो जापान मास्टर्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता है। स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि 11 नवंबर से जापान में प्रतियोगिता चल रही है। इसमें लक्ष्य ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले चक्र में जापान के वानाबे को सीधे सेटों में 21-12, 21-16 के अंतर से शिकस्त देकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने सिंगापुर के जेसन तेह को 21-09, 21-11 के सीधे सेटों में मात दी ओर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन करते सिंगापुर के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन लोह को 21-9, 21-17 के अंतर से हराकर सेमीफाइल में जगह पक्की की। लेकिन सेमीफाइनल में लक्ष्य जाप...