नैनीताल, जनवरी 21 -- नैनीताल। कुमाऊं विवि में बुधवार से शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं, अब 11 फरवरी को पुन: परिसर खुलेंगे। इस संबंध में कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही परीक्षा प्रक्रिया में लगे शिक्षक एवं कार्मिकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अवकाश के दौरान शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी, जबकि परीक्षा से जुड़े आवश्यक कार्य नियमानुसार जारी रहेंगे। अवकाश समाप्त होने के बाद 11 फरवरी से विवि में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य पुनः सामान्य रूप से संचालित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...