नैनीताल, अप्रैल 15 -- नैनीताल। कुविवि प्रशासन ने विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को लेकर अवकाश प्रक्रिया में अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अब किसी भी प्रकार का अवकाश आवेदन बिना विभागीय अग्रसारण के सीधे कुलसचिव कार्यालय में स्वीकार नहीं किया जाएगा। दरअसल विभागीय पड़ताल में पता चला है कि विश्वविद्यालय के कर्मचारी न तो निर्धारित प्रारूप का पालन कर रहे हैं और न ही अपने विभागीय अधिकारियों से आवेदन अग्रसारित करवा रहे हैं। कुलसचिव ने कहा है कि अब किसी भी अनियमित आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इस निर्देश की प्रतिलिपि विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल एवं भीमताल के परिसर निदेशकों, वित्त नियंत्रक, समस्त अनुभाग अधिकारियों और कुलपति कार्यालय क...