नैनीताल, जनवरी 19 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में अब अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति पर पूरी तरह डिजिटल निगरानी होगी। शासन के सख्त निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू कर दी है। अब बिना बायोमेट्रिक अथवा निर्धारित मोबाइल अनुप्रयोग (ऐप) से उपस्थिति दर्ज कराए, किसी भी शिक्षक या कर्मचारी की हाजिरी मान्य नहीं होगी। कुलपति प्रो. डीएस रावत की स्वीकृति के बाद कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। ऐसे दर्ज होगी उपस्थिति कुमाऊं विवि में बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए सबसे पहले सभी शिक्षक और कर्मचारियों का पंजीकरण यूकेडीएचई उपस्थिति पोर्टल पर किया जाएगा। पंजीकरण के समय आधार की छायाप्रति, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, ई-मेल पहचान, फोटो और पदनाम देना अनिवार्य होगा। ब...