हल्द्वानी, जून 17 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय केकुलपति प्रो. दीवान एस. रावत को एनसीसी की ओर मानद् कर्नल रैंक प्रदान किया जाएगा| मंगलवार को डीएसबी में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति को एनसीसी नैनीताल ग्रुप कमांडिंग कोमोडोर बीआर सिंह के द्वारा मानद् कर्नल रैंक प्रदान की जाएगी। नेवल एनसीसी अधिकारी ले. डॉ. रितेश शाह ने बताया कि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. सुचि बिष्ट, प्रो. चंद्र कला रावत आदि मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...